...once upon a time

...once upon a time

sawan barsa karta tha,

gulshan mehka karta tha,
aangan mein chhyi-chhap kar-ke,
bachpan chehka karta tha.

Tuesday 27 July, 2010

MY NEWS @ Dainik Bhaskar

International delegation in Jaipur

Foreign delegation at JECRC foundation campus
 जयपुर। भारत में इंग्लिश लैंग्वेज और बिजनेस कम्यूनिकेशन स्किल्स की पिछले 6 सप्ताह से ट्रेनिंग ले रहे विभिन्न देशों के प्रोफेशनल्स का दल सोमवार को जयपुर पहुंचा। सीतापुरा स्थित जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (जेईसीआरसी) पहुंचे इस दल में ईराक, ताजिकिस्तान, फिलीस्तीन, उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, मंगोलिया, ईरान और वियतनाम जैसे देशों के कुल 14 डेलीगेट्स शामिल थे।
अहमदाबाद में एंटरप्रेन्यॉरशिप डवलपमेंट इंस्टट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआई) की ओर से चलाए जा रहे 6 सप्ताह के ट्रेनिंग प्रोग्राम के स्टडी टूर के तहत यह दल जयपुर आया। इस दल में कई देशों के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी, इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूशंस के प्रतिनिधि और विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के टीचर हैं। इंडियन टैक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉ-आपरेशन (आईटीईसी) के सहयोग से चलाए जा रहे इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले चरण में अहमदाबाद स्थित ईडीआई में सभी डेलीगेट्स को 'यूज ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज इन बिजनेस कम्यूनिकेशन विषय पर ट्रेनिंग दी गई है।
दल के साथ इंट्रैक्शन के लिए एक विशेष सैशन भी रखा गया। इसमें इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अर्पित अग्रवाल की अध्यक्षता में 'हायर टैक्निकल एजुकेशन: सिस्टम एंड प्रोसेसÓ विषय पर दल के साथ चर्चा की गई। एक दूसरे सैशन में इंस्टीट्यूट के ही प्रो. एम.एस. पिल्लई ने दल के सदस्यों को ऑर्गनाइजेशनल कम्युनिकेशन के बारे में बताया।

No comments: