Foreign delegation at JECRC foundation campus |
अहमदाबाद में एंटरप्रेन्यॉरशिप डवलपमेंट इंस्टट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआई) की ओर से चलाए जा रहे 6 सप्ताह के ट्रेनिंग प्रोग्राम के स्टडी टूर के तहत यह दल जयपुर आया। इस दल में कई देशों के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी, इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूशंस के प्रतिनिधि और विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के टीचर हैं। इंडियन टैक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉ-आपरेशन (आईटीईसी) के सहयोग से चलाए जा रहे इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले चरण में अहमदाबाद स्थित ईडीआई में सभी डेलीगेट्स को 'यूज ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज इन बिजनेस कम्यूनिकेशन विषय पर ट्रेनिंग दी गई है।
दल के साथ इंट्रैक्शन के लिए एक विशेष सैशन भी रखा गया। इसमें इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अर्पित अग्रवाल की अध्यक्षता में 'हायर टैक्निकल एजुकेशन: सिस्टम एंड प्रोसेसÓ विषय पर दल के साथ चर्चा की गई। एक दूसरे सैशन में इंस्टीट्यूट के ही प्रो. एम.एस. पिल्लई ने दल के सदस्यों को ऑर्गनाइजेशनल कम्युनिकेशन के बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment