Mehul wins silver medal in international physics olympiad
Mehul Kumar (Jaipur) |
जयपुर. इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड 2010 में इस वर्ष जयपुर के मेहुल कुमार ने सिल्वर मैडल हासिल कर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया गया है। 17 से 25 जुलाई तक क्रोशिया में चले 41वें इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड में हिस्सा लेने भारत से पांच स्टूडेंट्स गए थे।
इन स्टूडेंट्स को तीन-स्तरीय सलेक्शन प्रोसेस के जरिए इंटरनेशनल ओलम्पियाड के लिए चुना गया था। इनमें से मेहुल जयपुर के अकेले स्टूडेंट थे। मेहुल सहित तीन स्टूडेंट्स ने सिल्वर, मुंबई की आकांक्षा शारदा ने गोल्ड और जोधपुर के संचार शर्मा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। इससे पहले भी मेहुल कई नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कॉम्पिटीशंस में टॉप रैंक हासिल कर चुके हैं।
हाल ही उन्होंने आईआईटी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में भी देशभर में 19वीं रैंक हासिल की थी। अमित इंटरनेशनल कैमिस्ट्री ओलम्पियाड में दूसरी ओर जयपुर के ही अमित पांघल 19 जुलाई से जापान में शुरू हुए इंटरनेशनल कैमिस्ट्री ओलम्पियाड में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। कैमिस्ट्री ओलम्पियाड 28 जुलाई तक होगा।
No comments:
Post a Comment